मीरपुर टेस्ट में अश्विन का अनोखा रिकॉर्ड:द्रविड़, कुंबले, सहवाग को पीछे छोड़ा...अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे मीरपुर2 दिन पहले

 

Quiz banner

मीरपुर टेस्ट में अश्विन का अनोखा रिकॉर्ड:द्रविड़, कुंबले, सहवाग को पीछे छोड़ा...अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे

मीरपुर2 दिन पहले
द्रविड़, कुंबले, सहवाग को पीछे छोड़ा...अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे|क्रिकेट,Cricket - Dainik Bhaskar

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में उसी के घर में क्लीन स्वीप किया है। उसने मीरपुर टेस्ट 3 विकेट से जीता है।

अहम मौके पर 42 रन की महत्वपूर्ण पारी और 6 विकेट लेकर टीम को जिताने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें 18वीं बार टेस्ट मैच की इंडिविजुअल ट्रॉफी मिली। वे 9 बार मैन ऑफ द मैच (MOM) रहे। जबकि इतनी ही बार मैन ऑफ द सीरीज (MOS) भी रह चुके हैं।

टेस्ट में सबसे ज्यादा इंडिविजुअल ट्रॉफी जीतने के मामले में अश्विन ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (15), अनिल कुंबले (14 ) और वीरेंद्र सहवाग (13) को पहले ही पीछे छोड़ चुके थे। वे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (19) से पीछे हैं। अपने डेब्यू के बाद क्रिकेट जगत में वे जो रूट (18) की बराबरी पर आ गए हैं। मीरपुर में अश्विन के साथ टीम इंडिया ने भी कई रोचक रिकॉर्ड्स तोड़े। टीम ने एशिया में लगातार 18वीं सीरीज जीती है। ऐसे ही कुछ रोचक रिकॉर्ड इस स्टोरी में ग्राफिक्स में माध्यम से हम जानेंगे...

सबसे पहले देखिए जीत की तस्वीर...

 - Dainik Bhaskar

अगले ग्राफिक में देखिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले भारतीय...

 - Dainik Bhaskar

अब देखिए भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में बने रिकॉर्ड...

1. टीम इंडिया ने एशिया में लगातार 18वीं सीरीज जीती
टीम इंडिया ने एशिया में लगातार 18वीं सीरीज जीती है। उसे आखिरी बार इंग्लैंड ने 2012-13 में घर में 2-1 से हराया था। तब दोनों देशों ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। भारत ने अपने घर में 15 टेस्ट सीरीज जीती। जबकि श्रीलंका में दो और बांग्लादेश में एक सीरीज अपने नाम की। इसके अलावा भारत ने बांग्लादेश को 7वीं सीरीज में हराया है। उसने बांग्लादेश से लगातार तीसरी सीरीज जीती है। उसने 2015 में ड्रॉ सीरीज खेली थी।

सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के चेतेश्वर पुजारा को 2 टेस्ट की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। - Dainik Bhaskar
सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के चेतेश्वर पुजारा को 2 टेस्ट की सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया।

2. 90 साल बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट की चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए 70+ रन जोड़े
90 साल बाद भारत की ओर से टेस्ट की चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए 70+ की साझेदारी हुई। इससे पहले 1932 में अमर सिंह और लाल सिंह के बीच 74 रन की पार्टनरशिप हुई थी।
अब देखिए निचले क्रम पर चेज करते हुए तीन बड़ी नाबाद साझेदारियां...

 - Dainik Bhaskar

3. भारत ने बांग्लादेश से 11वां टेस्ट जीता
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट में 11वीं बार हराया है। दोनों के बीच अब तक 13 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें भारत ने 11 जीते और 2 ड्रॉ रहे। मीरपुर में टीम इंडिया अजेय रही है। दोनों देशों के बीच इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले गए हैं। तीनों ही भारत ने जीते हैं। आखिरी में भारत के मैच विनर अश्विन और अय्यर रहे।
ग्राफिक में देखिए दोनों बीच की मैन विनिंग साझेदारी...

 - Dainik Bhaskar

4. बांग्लादेश पर लगातार 5वीं टेस्ट जीत
भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश पर लगातार 5वीं जीत दर्ज की है। टीम ने 2015 में बांग्लादेश से आखिरी ड्रॉ खेला है। उसके बाद से भारत ने बांग्लादेश को 2017 में एक बार हराया। फिर 2019 में भारत में 2 बार और 2022 में बांग्लादेश में भी 2 बार हरा दिया।

मैच जीतने के बाद सीरीज की ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी। भारत ने बांग्लादेश को सीरीज 2-0 से हराई। - Dainik Bhaskar
मैच जीतने के बाद सीरीज की ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम के खिलाड़ी। भारत ने बांग्लादेश को सीरीज 2-0 से हराई।

Popular posts from this blog

Shah Rukh Khan

America’s Most Expensive Megamansion Gets $100 Million Price Cut The Los Angeles spec home, with a helipad, three kitchens and a bowling alley, is now asking $150 million