मीरपुर टेस्ट में अश्विन का अनोखा रिकॉर्ड:द्रविड़, कुंबले, सहवाग को पीछे छोड़ा...अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे मीरपुर2 दिन पहले
मीरपुर टेस्ट में अश्विन का अनोखा रिकॉर्ड:द्रविड़, कुंबले, सहवाग को पीछे छोड़ा...अब सिर्फ तेंदुलकर से पीछे
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में उसी के घर में क्लीन स्वीप किया है। उसने मीरपुर टेस्ट 3 विकेट से जीता है।
अहम मौके पर 42 रन की महत्वपूर्ण पारी और 6 विकेट लेकर टीम को जिताने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें 18वीं बार टेस्ट मैच की इंडिविजुअल ट्रॉफी मिली। वे 9 बार मैन ऑफ द मैच (MOM) रहे। जबकि इतनी ही बार मैन ऑफ द सीरीज (MOS) भी रह चुके हैं।
टेस्ट में सबसे ज्यादा इंडिविजुअल ट्रॉफी जीतने के मामले में अश्विन ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (15), अनिल कुंबले (14 ) और वीरेंद्र सहवाग (13) को पहले ही पीछे छोड़ चुके थे। वे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (19) से पीछे हैं। अपने डेब्यू के बाद क्रिकेट जगत में वे जो रूट (18) की बराबरी पर आ गए हैं। मीरपुर में अश्विन के साथ टीम इंडिया ने भी कई रोचक रिकॉर्ड्स तोड़े। टीम ने एशिया में लगातार 18वीं सीरीज जीती है। ऐसे ही कुछ रोचक रिकॉर्ड इस स्टोरी में ग्राफिक्स में माध्यम से हम जानेंगे...
सबसे पहले देखिए जीत की तस्वीर...
अगले ग्राफिक में देखिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले भारतीय...
अब देखिए भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में बने रिकॉर्ड...
1. टीम इंडिया ने एशिया में लगातार 18वीं सीरीज जीती
टीम इंडिया ने एशिया में लगातार 18वीं सीरीज जीती है। उसे आखिरी बार इंग्लैंड ने 2012-13 में घर में 2-1 से हराया था। तब दोनों देशों ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। भारत ने अपने घर में 15 टेस्ट सीरीज जीती। जबकि श्रीलंका में दो और बांग्लादेश में एक सीरीज अपने नाम की। इसके अलावा भारत ने बांग्लादेश को 7वीं सीरीज में हराया है। उसने बांग्लादेश से लगातार तीसरी सीरीज जीती है। उसने 2015 में ड्रॉ सीरीज खेली थी।
2. 90 साल बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट की चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए 70+ रन जोड़े
90 साल बाद भारत की ओर से टेस्ट की चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए 70+ की साझेदारी हुई। इससे पहले 1932 में अमर सिंह और लाल सिंह के बीच 74 रन की पार्टनरशिप हुई थी।
अब देखिए निचले क्रम पर चेज करते हुए तीन बड़ी नाबाद साझेदारियां...
3. भारत ने बांग्लादेश से 11वां टेस्ट जीता
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट में 11वीं बार हराया है। दोनों के बीच अब तक 13 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें भारत ने 11 जीते और 2 ड्रॉ रहे। मीरपुर में टीम इंडिया अजेय रही है। दोनों देशों के बीच इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले गए हैं। तीनों ही भारत ने जीते हैं। आखिरी में भारत के मैच विनर अश्विन और अय्यर रहे।
ग्राफिक में देखिए दोनों बीच की मैन विनिंग साझेदारी...
4. बांग्लादेश पर लगातार 5वीं टेस्ट जीत
भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश पर लगातार 5वीं जीत दर्ज की है। टीम ने 2015 में बांग्लादेश से आखिरी ड्रॉ खेला है। उसके बाद से भारत ने बांग्लादेश को 2017 में एक बार हराया। फिर 2019 में भारत में 2 बार और 2022 में बांग्लादेश में भी 2 बार हरा दिया।
- भारत ने बांग्लादेश को चौथी बार क्लीन स्वीप किया : श्रेयस-अश्विन ने 8वें विकेट के लिए 71 रन जोड़े, भारत के लिए 90 साल बाद ऐसा कमाल
- कोहली ने लिटन के 3 कैच छोड़े : आउट होने पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों से भिड़ गए; जानें तीसरे दिन के टॉप मोमेंट्स
- कोहली की जगह अक्षर को भेजने पर भड़के दिग्गज : सुनील गावस्कर बोले-दाएं और बाएं का प्रयोग करना बंद हो
- शाहिद अफरीदी सिलेक्ट करेंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम : इंटरिम चीफ सिलेक्टर बने, अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम देंगे साथ
- रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट : 145 रन के टारगेट के जवाब में भारत का स्कोर 45/4; राहुल, गिल, पुजारा और कोहली आउट
- IPL नीलामी में किस टीम ने किसे खरीदा : लखनऊ में पूरन, दिल्ली में गए रुसो; जानें सभी 10 टीमों का फुल स्क्वॉड
- पानीपत के राघव का IPL में सिलेक्शन : पिता ने कहा- हाथ में बॉल पकड़कर सोता था, शेन वॉर्न-राशिद खान आइडल
- आखिर IPL के कोहिनूर कैसे बन गए सैम करन : वे 4 कारण, जिससे IPL मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे बिके
- मिनी ऑक्शन के हीरो विव्रांत की कहानी : 15 साल की उम्र में पेरेंट्स खोए, बेदी से स्पिन के गुर सीखे; वीडियो से बदली तकदीर
- मिनी ऑक्शन के टॉप 5 सरप्राइज : हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ मिले, पहली बार IPL खेलेंगे; नीशम समेत 73 खिलाड़ी अनसोल्ड
- हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा : हरमनप्रीत की कप्तानी में उतरेगी भारतीय टीम, दो युवा खिलाड़ी विश्व कप में डेब्यू करेंगे
- नीलामी इतिहास में सबसे महंगे सैम करन : पूरन सबसे कीमती विकेटकीपर, ऑलराउंडर्स पर बरसे 103.95 करोड़ रुपए
- खुशी से रोने लगी हैरी ब्रूक की मां और दादी : इग्लैंड के स्टार पर IPL में लगी 13.25 करोड़ की बोली, विराट से होती है तुलना
- मीरपुर टेस्ट में भारत 80 रन से आगे : दूसरी पारी में बांग्लादेश 7/0, टीम इंडिया पहली पारी में 314 रन पर सिमटी
- कुलदीप को बैठाने पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स का निकला गुस्सा : टीम मैनेजमेंट से पूछा- उनके साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है?
- जोफ्रा आर्चर की 22 महीनों बाद क्रिकेट में वापसी : साउथ अफ्रीका दौरे की टीम में चुने गए; 2023 का IPL भी खेलते दिखेंगे
- सिराज-पंत ने छोड़े कैच : ऋषभ की सलाह पर राहुल ने लिया DRS, विकेट मिला; जानें पहले दिन के टॉप मोमेंट्स
- उनादकट की 12 साल बाद वापसी की कहानी : तीन रणजी सीजन में 115 विकेट चटकाए; बतौर कप्तान विजय हजारे ट्रॉफी भी जीती
- कुलदीप यादव को किस गलती की सजा मिली : पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच थे, दूसरे से बाहर कर दिया
- पहली पारी में बांग्लादेश 227 रन पर ऑलआउट : उमेश-अश्विन को 4-4 विकेट, टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 19 रन बनाए







